इलेक्ट्रिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पर सामान चुराने का आरोप
जोधपुर,इलेक्ट्रिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पर सामान चुराने का आरोप।शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी पर हजारों रुपयों का इलेक्ट्रिक सामान चुराने का आरोप लगाते दुकानदार ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने नामजद के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – मेडिकल दुकान में ट्रामाडोल नशीली टेबलेट रखने का फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बोडीवाला बेरा माता का थान क्षेत्र में रहने वाले महेन्द्र सिंह गहलोत पुत्र मान सिंह गहलोत की तरफ से महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी महामंदिर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक की दुकान आई है। जहां पर हेमंत भाटी नाम का शख्स काम करता था। जिसने चोरी छुपे हजारका सामान पार कर लिया। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।