Doordrishti News Logo

सर्दियों व कोहरे में सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन पर जोर

उत्कृष्ट रेलसेवाओं के लिए कर्मचारी पुरस्कृत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सर्दियों व कोहरे में सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन पर जोर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सर्दियों एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित और समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
शुक्रवार को प्रधान कार्यालय में आयोजित संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक में उन्होंने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कर्मचारियों से सतर्कता व सजगता के साथ कार्य करने को कहा।

महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सर्दियों में नियमित निरीक्षण,अधीनस्थ कर्मचारियों की समय-समय पर काउंसलिंग तथा संरक्षा अभियानों के माध्यम से सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में स्टेशन पुनर्विकास,नई रेल लाइनों का निर्माण,दोहरीकरण,विद्युतीकरण, यात्री सुविधाओं,सेफ्टी फेंसिंग, समपार फाटकों को बंद करने तथा अवसंरचना विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

अगले पांच वर्षों में जोधपुर से ट्रेनों की संचालन क्षमता दोगुनी करने का प्रस्ताव

बैठक में सभी विभागाध्यक्ष,चारों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान संरक्षा,कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य,पूंजीगत आय,रेलवे ट्रैक फेंसिंग,समपार फाटकों को बंद करने,यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा आय वृद्धि से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

उत्कृष्ट रेलसेवाओं के लिए कर्मचारी पुरस्कृत
बैठक में उत्कृष्ट एवं सजगतापूर्ण कार्य के लिए जयपुर मंडल के राजेन्द्र प्रसाद मीणा,हनुमान लाल जाट एवं लाखन बैरवा को महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।