सूने मकान से इलेक्ट्रानिक सामान चोरी
जोधपुर,सूने मकान से इलेक्ट्रानिक सामान चोरी। रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा अन्य छोटा मोटा सामान भी चुराया गया। पीडि़त ने मामले में रातानाडा थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर बंद में हिस्ट्रीशीटर के पास अवैध हथियार की सूचना पर पहुंची पुलिस,देशी पिस्टल और एक राउण्ड बरामद
रातानाडा पुलिस ने बताया कि पाल रोड लटियाल वाटिका के पीछे हाल पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी विक्रम नारायण कल्ला पुत्र नर नारायण कल्ला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक मकान पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में भी आया है। जोकि 14 से 21 अगस्त के बीच में बंद था। अज्ञात चोरों ने इस अवधि में वहां से इलेक्ट्रानिक सामान के साथ अन्य छोटा मोटा सामान आदि चोरी कर लिया।