बिजली गोदाम से हजारों का बिजली सामान चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बिजली गोदाम से हजारों का बिजली सामान चोरी। शहर के निकट मथानिया क्षेत्र में एक बिजली गोदाम से हजारों का बिजली का सामान चोरी हो गया। गोदाम पर जब जांच की तो पता लगा कि काफी माल पार हुआ है। अज्ञात शख्स के खिलाफ गोदाम मालिक की तरफ से मथानिया थाने में रिपोर्ट दी गई है।
जवानों और बच्चों को मिलेगा शिक्षा में विशेष लाभ
मथानिया पुलिस के अनुसार तिंवरी रोड मथानिया निवासी मजीद खां पुत्र सत्तार खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका बिजली सामान का एक गोदाम मथानिया में आया है। जहां से अज्ञात शख्स बिजली का हजारों का सामान चोरी कर ले गया। एसआई चंद्र किशोर जांच कर रहे हैं।