Doordrishti News Logo

पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर के चुनाव संपन्न

मूलचंदानी अध्यक्ष तथा वरदानी महासचिव निर्वाचित

जोधपुर, पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर के त्रिवार्षिक चुनाव भगवान मुलानी व प्रीतमदास लालवानी की देखरेख मे संपन्न हुए। चुनाव में अशोक मूलचंदानी को सर्व समिति से अध्यक्ष व प्रदीप वरदानी को महासचिव चुना गया। इसके अतरिक्त रामचंद चांदवानी को चेयरमैन, भगवान मुलानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय कुमार चांदवानी उपाध्यक्ष, प्रीतमदास लालवानी व भगवानदास किकानी संरक्षक, सुशील मंगलानी आडिटर,चेतन दासानी सचिव, मनोज वरदानी सहसचिव,ओम भेरवानी कैशियर,ठाकुर मंगलानी सचिव धर्मशाला, कमलेश लालवानी कोषाध्यक्ष धर्मशाला, गणेश बिजानी, दामोदर मनसुखानी, हरीश देवनानी, प्रदीप मंगलानी, परमानंद जान्यानी, संजय टीक्यानी सलाहकार, रमेश हिंगोरानी स्टोर कीपर बनाए गए।

इसके अतिरिक्त श्यामदास वर्यानी, प्रीतमदास मानकानी, सुरेंद्र भिमानी, प्रकाश पारवानी,लक्ष्मण दास आसवानी, ललित फुलवानी,नितेश बादलानी, नानकराम मोरयानी,राजा रोचानी,ललित फिथानी,चंदर प्रकाश नैनानी,कमलेश सोनी, जेठानंद भिमानी,कैलाश चंदानी कार्यकारणी सदस्य नियुक्त हुए। निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: