जोधपुर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए तीनों चरणों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में 26 अगस्त को प्रथम चरण के चुनाव के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व संयुक्त सचिव श्रम विभाग परमेश्वर लाल को पंचायत समिति फलोदी, बाप, घंटियाली, केरू, ओसिंया, तिंवरी, 29 अगस्त को द्वितीय चरण के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महावीर प्रसाद पंचायत समिति शेरगढ, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिणी व 1 सितम्बर को तृतीय चरण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रकाश चन्द्र निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय पंचायत समिति भोपालगढ, बावड़ी, बिलाड़ा, पीपाड़ शहर, लूणी,धवा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परमेश्वरलाल 24 अगस्त को जोधपुर आएंगे व सर्किट हाउस में अस्थाई निवास के फोन नम्बर 0291-2515155 व महावीर प्रसाद 27 अगस्त को आएंगे व सर्किट हाउस में इनके टेलीफोन नम्बर 0291-2515156 होंगे। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लिए प्रकाश चन्द्र 30 अगस्त को जोधपुर आएंगे व सर्किट हाउस में रूकेंगे।

प्रथम चरण के चुनाव पर्यवेक्षक के लाईजन आफीसर नियुक्त

प्रभारी अधिकारी पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ एव जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार प्रथम चरण आमचुनाव के चुनाव पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व संयुक्त सचिव श्रम विभाग राजस्थान परमेश्वरलाल के लाइजन अधिकारी के रूप में एसीटीओ मुकेश गर्ग मोबाइल 7568941950 को नियुक्त किया है।

ये भी पढें – स्काउट गाइड ने दी पूर्व राज्यपाल को श्रद्धांजलि

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभीडाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews