निर्वाचन आयोग राजस्थान के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा

  • भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने झारखंड के बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया
  • 26-27 मई को राजस्थान से पहला बैच नई दिल्ली मे प्रशिक्षण प्राप्त करेगा

नई दिल्ली(डीडीन्यूज),निर्वाचन आयोग राजस्थान के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में झारखंड के फ्रंटलाइन चुनाव कर्मियों के लिए एक दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 402 प्रतिभागी शामिल हैं,जिनमें जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs),निर्वाचक नामावली पंजीकरण अधिकारी (EROs),बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) और BLO पर्यवेक्षक शामिल हैं। पिछले तीन महीनों में, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने IIIDEM में देश भर से 3000 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है।

अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड में मतदाताओं के नामांकन के दौरान जमीनी स्तर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24(क) और 24(ख) के अंतर्गत पहली और दूसरी अपीलों के प्रावधानों से भली-भांति परिचित हों और मतदाताओं को भी इन प्रावधानों के बारे में जागरूक करें।

पावटा सर्कल से 17 जून शुरू होगी रेजांगला यात्रा

यह उल्लेखनीय है कि अंतिम मतदाता सूची के खिलाफ पहली और दूसरी अपीलें क्रमशः जिलाधिकारी/जिला कलेक्टर/कार्यपालक मजिस्ट्रेट और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के समक्ष की जा सकती हैं। 6 से 10 जनवरी 2025 के बीच विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) अभ्यास के बाद झारखंड से कोई अपील दायर नहीं की गई थी।
राजस्थान के पहले बैच से इस कार्यक्रम में 83 प्रतिभागी शामिल हैं,जिनमें 03 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs),13 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs) और 67 BLO पर्यवेक्षक शामिल हैं।

यह बैच 26-27 मई को नई दिल्ली मे प्रशिक्षण प्राप्त करेगा सटीक और अद्यतन मतदाता सूचियों को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इन प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951,मतदाताओं के पंजीकरण नियम 1960,चुनाव संचालन नियम 1961 और समय-समय पर ECI द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में इंटरऐक्टिव सत्र,भूमिकाओं का अभिनय,घर-घर सर्वेक्षण की रूपरेखा,केस स्टडीज और फॉर्म 6, 7 और 8 भरने के व्यावहारिक अभ्यास शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त,प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप (VHA) और आईटी उपकरणों पर भी प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी डेमोंस्ट्रेशन और मॉक पोल के संचालन का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026