सेंट्रल जेल में मिले आठ मोबाइल और अफीम का दूध

केंद्रीय कारागार में पुलिस का आकस्मिक तलाशी अभियान

जोधपुर, केंद्रीय कारागार में रविवार को पुलिस ने आकस्मिक तलाशी अभियान चलाते हुए आठ मोबाइल, कुछ मात्रा में अफीम बरामद किया है। दो मामले दर्ज किए गए हैं। तलाशी अभियान में एसीपी पूर्व, केंद्रीय एवं पश्चिम की अलग-अलग टीमों ने बैरकों आदि में रेड दी। एक मुज्लिम का पता लगाया गया है। बरामद मोबाइल में मल्टी मीडिया सेट भी शामिल है।

पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देशानुसार आपराधिक तत्वों की रोकथाम के लिए व मादक पदार्थ एवं तस्करी रोकथाम के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। केंद्रीय कारागार से कई बार अवांछिय सामग्री मिलती आई है। काफी अरसे बाद आज पुलिस आयुक्त जोसमोहन के दिशा निर्देश पर एसीपी पूर्व दरजाराम, एसीपी केंद्रीय आईपीएस रंजीता शर्मा, एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद के साथ इनके सर्किल में आने वाले पुलिस अधिकारियों की टीम ने आज केंद्रीय कारागार की तलाशी ली।

एसीपी दरजाराम ने बताया कि इस तलाशी अभियान में कुल आठ मोबाइल जब्त किए गए। अल्प मात्रा में अफीम भी मिली है। इस पर रातानाडा थाने में राजस्थान कारागार अधिनियम के दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अवांछित सामग्री मिलने पर एक मुल्जिम की भी पहचान की गई है। बरामद मोबाइल में मल्टी मीडिया सेट भी शामिल है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews