आठ जुआरी पकड़े,15 हजार बरामद

जोधपुर,आठ जुआरी पकड़े,15 हजार बरामद। शहर की नागौरीगेट पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर 15 हजार की राशि बरामद की।

यह भी पढ़ें – जोधपुर रेल मंडल का राजभाषा पखवाड़ा प्रारंभ

प्रशिक्षु आरपीएस मीनाक्षी लेघा ने बताया कि नागौरी गेट क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे कागा रोड मेघवाल बस्ती निवासी देवेंद्र मेघवाल,कागा रोड के ही दीपक चारण,कागा कांगड़ी निवासी सदीक खान,खोखरिया बनाड़ निवासी गोपाल प्रजापत,बासनी हड्डी मिल महावीर कॉलोनी निवासी देवाराम बावरी, राणाराम,कलाल कॉलोनी गली नंबर 11 निवासी भीम एवं शिपहाउस बालाजी मंदिर रोड निवासी महेश रैगर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 15 हजार से ज्यादा रुपए बरामद किए गए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यह से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews