रेलवे फाटक के पास जुआ खेलते आठ गिरफ्तार
-9 हजार रुपए बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे फाटक के पास जुआ खेलते आठ गिरफ्तार।शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया रेलवे फाटक के पास जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 9 हजार 30 रुपए जब्त किए। कार्रवाई डीएसटी की सूचना पर की गई।
डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज का स्पोर्ट्स वीक 2026 संपन्न
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया फाटक के पास में डीएसटी पश्चिम के महेंद्र कुमार को सूचना मिली कि वहां जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने वहां रेड दी और जुआ खेल रहे राजेश,शैतानसिंह, सुरेंद्र,शफीक उर्फ बुदई,श्रवणराम, अंतरसिंह,किशनसिंह एवं गंगाराम को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम में केस बनाया।
