ईदुल फितर गुरुवार को मनाई जाएगी

जोधपुर,ईदुल फितर गुरुवार को मनाई जाएगी। शहर में ईद गुरुवार को मनाई जाएगी। माहे शव्वाल का चांद नज़र नहीं आया,इसलिए ईद गुरुवार को मनाई जाएगी। काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयत-ए-हिलाल (चांद) कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए ऐलान किया है कि मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को माहे शव्वाल का चाँद नज़र नहीं आया। चांद दिखाई देने की शहादत न मिलने पर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 11 अप्रैल 2024 गुरुवार को ईदुल फितर मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें – कांस्टेबलों ने मजदूर बनकर किया दस्तयाब

दोनो धर्म गुरुओं ने अपील की है कि ईद की नमाज़ से पहले पहले “फितरा“ (सदक़ा ए फित्र) अदा कर दें। ईद आपसी प्रेम सौहार्द और मिलनसारी का त्यौहार है, इस दिन सभी गिले शिकवे भूल कर रब को राज़ी कर लें। ईद की नमाज़ ईदगाह मस्जिद जालोरी गेट में गुरुवार को सुबह 8:30 बजे अदा की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews