अकीदत एवं एहतराम से मनाया इदुल अजहा

खुदा की बारगाह में झुके हजारों शीश

जोधपुर,अकीदत एवं एहतराम से मनाया इदुल अजहा। त्याग और बलिदान का पर्व ईदुल अजहा (बकरीद) आज पूरे देश में पारम्परिक रीति रिवाज और अकीदत के साथ मनाया गया। ईदगाह व स्थानीय मस्जिदों में नमाज का एहतमाम किया गया,बारगाहे इलाही में हजारों सिर झुके।

यह भी पढ़ें – शातिर ने मुंबई में दस्तावेज से महिला से किया फ्रॉड

जालोरी गेट स्थित ईदगाह के वसी मैदान में सुबह पौने आठ बजे मुख्य नमाज मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रजवी व शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी की मौजूदगी में पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी ने अदा करवाई, एवं देश में अम्नो-शांति, कौमी भाईचारे की दुआ की गई।

यह भी पढ़ें – रेल पटरियां पार करते युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अब्दुल सलीम कादरी ने बताया चीरघर,अंजुमन पार्क में मौलाना मंजूर आलम ने ईद की नमाज पढ़ाई व हजरत इब्राहीम के वाकेआत पर बयान किया,नमाज के बाद गले मिल,मुसाफा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र बम्बा,उदय मंदिर आसन, खेतानाड़ी,लखारा बाजार,मोती चौक,जालोरी गेट, प्रताप नगर, चीरघर,सूरसागर में ईद को लेकर रौनक नजर आयी। घरों में ख्वातीन मेहमानों की आवभगत करने में मशगूल नजर आई, बच्चे नये परिधान पहने ईद की खुशियों से लबरेज नजर आए।