Education Minister held public hearing

शिक्षा मंत्री ने की जनसुनवाई

जयपुर,शिक्षा मंत्री ने की जन सुनवाई। शिक्षा मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – नवचौकिया में लोगों ने रास्ता रोक कर किया प्रदर्शन

दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से आमजन से जुड़े सरकारी कार्यों का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान की जा रही है।

जनसुनवाई के दौरान दिलावर ने जोधपुर,जोधपुर ग्रामीण एवं फलोदी क्षेत्रों के आमजन की समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए परिवादियों ने शिक्षा,सड़क, चिकित्सा,विद्युत,पेयजल एवं पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से संबंधित परिवेदनाएं मंत्री दिलावर को सौंपी। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।