e-mitra-operators-son-achieved-status-in-neet-ug-2022

ई-मित्र संचालक के बेटे ने नीट यूजी 2022 में हासिल किया मुकाम

ई-मित्र संचालक के बेटे ने नीट यूजी 2022 में हासिल किया मुकाम

जोधपुर,नीट जेईई क्लासेस में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे दो भाइयों मुकेश राठौड़ और पंकज राठौड़ द्वारा नीट-यूजी 2022 के फाइनल परीक्षा परिणाम में एक साथ सफलता हासिल करने और मुकेश राठौड़ द्वारा 720 में से 690 अंक प्राप्त कर एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल किए जाने से उनके परिवार के साथ-साथ संस्थान भी उत्साहित है। इसी को ध्यान में रखकर संस्थान ने समस्त विद्यार्थी वर्ग को इस सफलता से प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों भाइयों के संघर्ष की कहानी को सबके सामने रखने का निर्णय लिया।

यह बहुत बड़ी बात है कि मुकेश ने एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया चौथी रैंक अपनी 12वीं की पढ़ाई करते- करते हासिल की है। समस्त गुरुजनों के साथ-साथ उसकी अपनी मेहनत और लक्ष्य के लिए समर्पण का ही फल है कि लंबे समय बाद जोधपुर से किसी विद्यार्थी को दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करने का मौका मिलने की प्रबल संभावना है।वर्तमान भले ही छोटा हो पर माता-पिता ने बच्चों के भविष्य का सपना हमेशा बड़ा देखा। जोधपुर के प्रताप नगर में स्थित एक आम मध्यम परिवार जिसकी हर सुबह की शुरुआत रोजाना की तरह सामान्य जीवन संघर्ष के साथ होती है। परिवार के मुखिया लादूराम राठौड़ जीवन यापन के जरिए के रूप में एक ई-मित्र कियोस्क का संचालन करते हैं और उनकी सहभागिनी उषा राठौड़ भी सिलाई का काम कर घर चलाने में उनका सहयोग करती है। इस दंपति ने वर्तमान के संघर्ष को नजरअंदाज करते हुए अपने बेटों को डॉक्टर बनाने का सपना न केवल सँजोए रखा बल्कि उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया और उन्हें बेहतर से बेहतर संस्था से शिक्षा दिलवाने में कोई कसर नहीं रखी। इसी का परिणाम रहा कि बीते गुरुवार की सुबह दंपति के लिए वास्तव में एक यादगार खुशी का झोंका बनकर आई जिसने एक माँ की ममता और दुलार का वास्तविक मोल चुका दिया और पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा नीट-यूज 2022 का फाइनल परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ और इस परिवार में उल्लास और खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दंपति के दो बेटे मुकेश राठौड़ और पंकज राठौड़,दोनों ही एससी कैटेगरी के तहत नीट-यूजी 2022 की परीक्षा में अपना परचम फहराने में कामयाब हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts