dussehra-festival-program-organized-in-school

स्कूल में दशहरा पर्व का कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर,कमला नेहरू नगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में दशहरा पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रामायण की कथा के बारे में जाना और उस से प्रेरित अलग-अलग किरदार की वेशभूषा पहन उनके दृष्टान्तों का मंचन किया।

विद्यार्थियों ने अपने-अपने किरदारों की विशेषताओं का भी वर्णन किया। अंत मे बुराई व अहंकार पर अच्छाई व सच्चाई की जीत का संदेश देते हुए रावण दहन किया गया।विद्यार्थियों ने श्रीराम-रावण युद्ध की कहानी सुन कर प्रेरणा ली।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी राठौड़ ने विद्यार्थियों से कहा जिस प्रकार श्रीराम ने केवल वानरों की सहायता से रावण व उसकी सेना को परास्त किया ठीक उसी प्रकार से सत्य व विश्वास के साथ हम बड़े से बड़ा युद्ध जीत सकते हैं।

निर्देशक डॉक्टर ज्योत्सना सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को बताया कि रावण महाज्ञानी व शक्तिशाली होते हुए भी अपने अहंकार और प्रवृति के कारण हार गया इसलिए हमें कभी भी अहंकार नही करना चाहिए और सदैव सन्मार्ग पर चलना चाहिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews