स्कूल में मनाया दशहरा महोत्सव
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के विद्यार्थी रंग-बिरंगी वेशभूषा पहनकर,राम,सीता,लक्ष्मण, हनुमान रूप धरकर विद्यालय आए।
विद्यालय के नृत्य अध्यापक महेंद्र नायर के निर्देशन में बच्चों ने नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से राम द्वारा रावण का बध किए जाने के कारण को समझाया गया। इसमें पहली तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थीयों ने इस नाटक के विभिन्न पात्रों का किरदार निभाया। इसमें करन ने राम का,वर्तिका ने सीता,विवान ने हनुमान, आयुष ने अंगद की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी,केजी तथा प्रेप के बच्चों ने उत्साह से गरबा खेला। अंत में रावण दहन किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ.ज्योत्सना शेखावत, डॉ.अभिमन्यु सिंह शेखावत तथा प्रधानाचार्या मंजू भाटी ने दशहरा महोत्सव पर प्रकाश डाला। संचालन अध्यापिका नेहा जौहरी ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews