आईपीएल पर सट्टा कार्रवाई में खिड़की से कूदकर भागे दोनों शख्स गिरफ्तार

करोड़ों का सट्टा और नौ मोबाइल जब्त हुए थे

जोधपुर,आईपीएल पर सट्टा कार्रवाई में खिड़की से कूदकर भागे दोनों शख्स गिरफ्तार।शहर की नागौरी गेट पुलिस ने मार्च महिने में आईपीएल पर सट्टे की कार्रवाई की थी। तब पुलिस ने घटनास्थल से नौ मोबाइल और लाखों का हिसाब किताब लिखी जानकारी जुटाई। दो आरोपी खिडक़ी से कूदकर भाग गए थे। पुलिस ने जिन्हेें नामजद करते हुए धोखधड़ी एवं जुआ अधिनियम में केस बनाया था। प्रकरण में चार माह से फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – सम्राट अशोक उद्यान में किया वृक्षारोपण

नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला मय टीम ने नागौर गेट नया तालाब मोती कुंड क्षेत्र में एक मकान पर 28 मार्च को रेड दी। मकान में किसी मोइनुदीन की तरफ से किक्रेट पर सट्टा लगाने की जानकारी थी। इस पर पुलिस वहां पहुंची मगर दो लोग खिडक़ी से कूद कर फरार हो गए। पुलिस ने जिन्हें नामजद करते हुए वहां से नौ मोबाइल,करोड़ों के क्रिकेट सट्टा लगने के साथ 14.77 लाख के हिसाब की जानकारी हाथ लगी। सट्टा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स एवं दिल्ली केपिटल के बीच लगा हुआ था। पुलिस ने फरार हुए दो अभियुक्त नागौरी गेट नया तालाब मोती कुंड निवासी मोइनुदीन पुत्र मोहम्मद रफीक एवं नदीम पुत्र सुबराती को धोखाधड़ी एवं जुआ अधिनियम में अब गिरफ्तार कर लिया।