निर्माण कार्य करते भवन की छीणें गिरी,श्रमिक की मौत
भाई ने लगाया भवन मालिक पर लापरवाही का आरोप
जोधपुर,निर्माण कार्य करते भवन की छीणें गिरी,श्रमिक की मौत। शहर के कायलाना रोड स्थित मीरा कॉलोनी में भवन निर्माण के समय पत्थर की छीणें भरभरा कर गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के भाई ने भवन मालिक पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया गया कि भवन मालिक को अडाण की व्यवस्था करने को कहा था, मगर उसने नहीं की। जिससे छत भार सहन नहीं कर सकी और पट्टियां नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – मारवाड़ प्रेस क्लब ने मनाई प्रथम वर्षगांठ,एक वर्ष के कार्यों की समीक्षा
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि बापू कॉलोनी चौपासनी रोड निवासी सोहेल पुत्र जहूर मोहम्मद की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका भाई नदीम कायलाना रोड स्थित मीरा कॉलोनी में प्रमोद प्रजापत के यहां पर कमठा कार्य कर रहा था। तब भवन मालिक प्रमोद को अडाण की व्यवस्था करने को कहा गया। मगर उसने नहीं की और माल भवन की छत पर ही बनाने के साथ गिट्टी नीचे फर्श पर करनेे को कह दिया। तब वहां काम कर रहे उसके भाई नदीम पर पत्थर की छीणें भरभरा कर गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे एमडीएम अस्पताल लाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई।रिपोर्ट के अनुसार वक्त घटना मकान मालिक प्रमोद प्रजापत वहां से भाग गया और संभालने भी नहीं आया। पुलिस ने लापरवाही का प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews