डंपर चोर गैंग का खुलासा 500 सीसीटीवी खंगाले,दो गिरफ्तार
- बाड़मेर से बरामद हुआ डंपर
- ठेकेदार का विश्वास जीतकर देते वारदात को अंजाम
जोधपुर,डंपर चोर गैंग का खुलासा 500 सीसीटीवी खंगाले,दो गिरफ्तार। शहर के सूरसागर स्थित फिदूसर चौपड़ से 21 अगस्त को चोरी हुए एक डंपर का पुलिस ने पता लगाकर गैंग को पकड़ा है। दो आरोपियों को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लाया गया है। जिनकी निशान देही पर डंपर को जब्त किया गया है। वारदात के समय आरोपी अपना फोन भी बंद रखते थे।
यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
पुलिस अब अभियुक्तों से पड़ताल में जुटी है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गत 21 अगस्त को फिलाबेरा बाईपास रोड सूरसागर निवासी हेमन्त सांखला ने रिपोर्ट दी थी। इसमें उसकी फिदूसर चौपड एरिया स्थित खान से डंपर चोरी हो गया था। रक्षाबंधन के त्यौहार की छुट्टी होने पर खान में कोई भी स्टाफ नहीं था। घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पांच सौ कैमरों को खंगाला
पुलिस की टीम ने घटनास्थल चौपड से बम्बोर,आगोलाई,38 मील, सोइन्तरा, शेरगढ़,छाबा,फलसूण्ड,उण्डू,भियाड़, शिव,गुगा जिला बाड़मेर से जैसलमेर से शिव,चौहटन होते हुए बुराहान का तला बाड़मेर तक के रूट में पडऩे वाले स्थानों पर करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। इसके बाद चोरी के आरोप में बाड़मेर जिले के जालीपा थाना हाल दानजी की हौदी थाना बाड़मेर रिको निवासी जगदीश पुत्र किशनलाल जाट और भदडिया थाना नाचना जिला जैसलमेर निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र अनोपसिंह को गिरफ्तार कर चोरी का डंपर बरामद किया।
ठेकेदार का विश्वास जीतने के बाद करते वारदात
पूछताछ व जांच में पता चला है कि आरोपी आले दर्जे के शातिर चोर हैं, जो एक गिरोह बनाकर चोरी करते हैं। उनका एक साथी अन्य जिले में मजदूरी के लिए जाता है और ठेकेदार का विश्वास प्राप्त कर वाहन चोरी करता है। फिर वाहन को कैमरे से बचाव करते हुए गांव व कच्चे रास्तों से गिरोह के अन्य सदस्यों को सुपुर्द कर वापस उसी जगह काम पर लग जाता है ताकि उस पर कोई संदेह न हो। आरोपी इतने शातिर है कि चोरी के घटना के दौरान अपना मोबाइल फोन बंद कर देते है ताकि पुलिस द्वारा ट्रैस नहीं किए जा सके।
