Doordrishti News Logo

जोधपुर, कमिश्नरेट के बनाड़ थाना इलाके में एक तेज रफ्तार से चल रहे डंपर चालक ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी। बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि थाना इलाके की गलियों से तेज रफ्तार से डंपर चालक गुजर रहा था जो कि आमजन के जनजीवन को संकट में डालते हुए डंपर को दौड़ा रहा था। डंपर चालक ने पुलिस की जीप को भी टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शिकारगढ़ स्थित नैनों की ढाणी निवासी विक्रम पुत्र मुन्ना राम जाट को गिरफ्तार किया। आरोपी पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप हैं। घटना में प्रयुक्त डंपर की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है।

ये भी पढें – दुष्कर्म पीडि़ता ने परिचित से मांगी मदद, वह भी निकला दुष्कर्मी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: