तकनीकी कार्य से ट्रेनें मार्ग परिवर्तित व री शेड्यूल रहेगी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तकनीकी कार्य से ट्रेनें मार्ग परिवर्तित व री शेड्यूल रहेगी।उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबा बाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसंबर को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार इस कार्य के कारण ये रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेन
1.गाडी संख्या 12324, बाडमेर- हावडा एक्सप्रेस ट्रेन जो 13 दिसंबर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलकब्रिज- साहिबाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
2.गाडी संख्या15014,काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन जो 13 दिसंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- तिलकब्रिज-नई दिल्ली -दिल्ली सराय होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
विश्व निश्चेतना दिवस पर दिया सीपीआर का प्रशिक्षण
3.गाडी संख्या 15624, कामाख्या- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो 12 दिसंबर को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलकब्रिज-नई दिल्ली -दिल्ली सराय होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
रीशड्यूल ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी- बाडमेर ट्रेन 13सिसंबर को जम्मूतवी से अपने निर्धरित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।(यदि रीस्टोर की जाती है,तो)