Doordrishti News Logo

आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट,जानलेवा हमले का आरोप

जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट, जानलेवा हमले का आरोप।आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मुकदमे संबंधित थाने में पीडि़तों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराये।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी इलेक्ट्रिशियन भानु पुत्र ओम प्रकाश राज राणा ने पुलिस को बताया कि 16 सेक्टर गुरूद्वारा के पास आरोपी बंटी देवड़ा और उसके साथियों ने एकराय होकर उसको बंधक बनाकर मारपीट की और उसके पास रखी 18 हजार रुपए की नकदी छीनकर ले गये।

प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में संजय बी कॉलोनी निवासी एक महिला ने बताया कि 17 मई को इसी क्षेत्र में रहने वाले एक बदमाश ने उसके घर में घुसकर शराब पीने के लिये रुपये मांगे नहीं देने पर उसके साथ दुर्व्यवहार कर लज्जा भंग करने के साथ मारपीट की।

विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में सतलाना हाल नंदवान निवासी ममता पत्नी खिमराज सरगरा ने पुलिस कोबताया कि 18 मई की रात्रि के समय मोगड़ा निवासी सेठी, बबलू,विशाल,सुरेन्द्र,भींयाराम, होमाराम,कूकाराम,किशोर,मदन लाल और नंदवान निवासी जितू, उमारामस रवि,प्रेमाराम,कैलाश, प्रेमाराम,श्रवण,अणदाराम,रतन, पीन्टू राम,गोरख,भीयाराम,मोती, अणदाराम,किशन,अणदताराम,प्रेम वगैरा ने एकराय होकर उसके और परिजनों के साथ मारपीट की।

दूसरे पक्ष की ओर से दी रिपोर्ट में मोगड़ा निवासी बबलू पुत्र चौथाराम सरगरा ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनिल,खींवराज,आकाश पुत्र जोराराम,प्रेम पुत्र भंवरराम, रामाराम,सेठाराम पुत्रान चम्पाराम, जोगाराम पुत्र भंवरारलाम,राहुल पुत्र माधाराम,ईमरत पुत्र जोराराम, अनिवता पुत्र जोराराम,ममता पुत्री जोराराम,गुडिया प्तनी प्रेमाराम, गोविन्द पुत्र सेठाराम,ममता पत्नी खींवराज और मेघाराम ने एकराय होकर और उसके तथा परिजनों के साथ मारपीट की।

युवक की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल लाने के बाद मौत

विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में धायलों की ढाणी मंगल नगर निवासी बाबूलाल पुत्र जालाराम विश्नोई ने बंशीलाल पुत्र मांगीलाल रामसिंह पुत्र मांगीलाल,मांगीलाल पुत्र भींयाराम ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। जबकि विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में दी रिपोर्ट में नाईयों का बास गुड़ा विश्नोईयान निवासी चुकी देवी पत्नी रूपाराम नाई ने पुलिस को बताया कि 22 मई को गुड़ा गांव में आरोपी मेमाराम पुत्र मंगाराम,तेजाराम पुत्र मंगाराम,भागीरथ पुत्र बग्गाराम, हरलाल पुत्र भानाराम विशअनोी ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की।

मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में नट बस्ती तिंवरी निवासी पांची पत्नी हिंगलाज नट ने पुलिस को बताया कि 15 मई को आरोपी रईसराम पुत्र पहलान वनट वगैरा ने एकराय होकर उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से उसके और उसके पति पर हमला कर घायल कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से दी रिपोर्ट में बबीता पत्नी रईसराम नट ने पुलिस को बताया कि हिंगलारज नट और उसके परिजनो ने एकराय होकर उसके और उसके परिजनों के साथ मारापटी कर घायल कर दिया।

रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में बालेसर निवासी भोमसिंह पुत्र चनणसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि 17 मई को वह गणेशपुरा रातानाड़ा क्षेत्र में आया हुआ था जहां पर मोन्टू प्रजापत वगैरा ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025