भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द कुछ आंशिक रद्द और कुछ का रूट परिवर्तित
जोधपुर,रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भरा जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के भारी बारिश के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इन लाइनों पर क्लिक करें- तेज बारिश से फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत,दस घायल
प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द ट्रेनें
1-गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती 05 अगस्त को रद्द रहेगी।
2-गाड़ी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर 05 अगस्त को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द ट्रेन (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1- गाडी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती ट्रेन जो 05 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन केरला तक संचालित होगी, अर्थात यह ट्रेन केरला-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2-गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर- इंदौर ट्रेन जो 05 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन सालावास तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा सालावास-इंदौर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3-गाड़ी संख्या 22663, चैन्नई- जोधपुर ट्रेन जो 03 अगस्त को चैन्नई से चली वह ट्रेन बोमादडा तक ही संचालित होगी, अर्थात यह ट्रेन बोमादडा-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1-गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 05 अगस्त को जैसलमेर से चली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
2-गाड़ी संख्या 15014,काठगोदाम- जैसलमेर ट्रेन जो 04 अगस्त को काठगोदाम से चली है वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
3-गाड़ी संख्या 07053, काचीगुडा- लालगढ ट्रेन जो 03 अगस्त को काचीगुडा से प्रस्थान की है वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर- फुलेरा होकर संचालित होगी।
जोधपुर-बाडमेर स्पेशल ट्रेन रद्द
लिंक रैक में देरी के कारण गाड़ी संख्या 04843,जोधपुर-बाडमेर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04843,जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 05 अगस्त को रद्द रहेगी।