Doordrishti News Logo

किराए के कमरों में रहने वाले दो युवकों से मादक पदार्थ जब्त

17.8 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),किराए के कमरों में रहने वाले दो युवकों से मादक पदार्थ जब्त। कमिश्नरेट की जिला पूर्व पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की कड़ी में बुधवार और गुरुवार को दो अलग अलग कार्रवाई कर अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 किलो 858 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। दोनों में आरोपी किराए के कमरे में रहते हैं।

पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया। माता का थान थानाधिकारी मोहम्मद शफीक मय टीम ने केंट स्टेशन के सामने सूर्या नगर में किराए पर रहने वाले गोविंद जाट पुत्र मांगीलाल जाट को पकड़ा। उसके कमरे की तलाशी में 17 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मुख्य रूप से बिसलपुर डांगियावास में रहता है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आग़ाज़

दूसरी तरफ गुरुवार की शाम को महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह मय टीम ने राजीव नगर 71 बी- सूर्य नगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरलाल विश्रोई के कमरे पर रेड देकर वहां से 658 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी मूल रूप से रूडक़ली डांगियावास का रहने वाला है।