डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन व यार्ड का निरीक्षण
- रेल लाइन पर सुरक्षा उपायों की बारीकी से जांच
- यात्री सुरक्षा व सुविधाओं के अनुरक्षण पर बल
- कहा सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर संरक्षा, सुरक्षा व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और इनके अनुरक्षण और विस्तार के दिशा-निर्देश दिए।
पांडेय ने मंडल अधिकारियों के साथ दो घण्टे तक रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर रहकर यात्री सुविधा के साथ- साथ ट्रैक पर सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े हर पहलू का बारीकी से निरीक्षण किया और जो कमियां दिखीं उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
डीआरएम ने निरीक्षण में रेल परिचालन के दौरान सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राइकाबाग दिशा के रेलवे ट्रेक का भी जायजा लिया व पदाधिकारियों को नियमित रूप से ट्रेक का निरीक्षण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने यार्ड का गहन निरीक्षण किया जिसके तहत यूएसएफडी परीक्षण,शंटिंग एवं रोलिंग व्यस्था का गहन अवलोकन किया,प्वाइंट व क्रोसिंग पर रेल की फिटिंग का भी अवलोकन किया। उन्होंने रेलवे यार्ड से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी विभागाधिकारियों से ली। इससे पहले पांडेय ने रेलवे स्टेशन पर लोको लॉबी का निरीक्षण किया व उपलब्ध सुरक्षा उपकरण जांचे।
इस अवसर पर पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। रेलवे की सुरक्षा में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए तथा यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर अभियान चलाया जाना चाहिए। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता,मण्डल सुरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू, मण्डल सिग्नल एंड टेलीकॉम अभियंता बलवान,मंडल परिचालन प्रबंधक दिलीप कुमार,सहायक अभियंता मुख्यालय आरएस वर्मा,स्टेशन डायरेक्टर नारायण लाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews