जोधपुर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन जोधपुर का क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपिका पांडेय द्वारा पुराने रेलवे स्टेडियम में किया गया। आठ दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले रही हैं।
कॉमरेड मनोज परिहार ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे के अलग-अलग विभागों से टीम गठित कर प्रतियोगिता में खेली जा रही है। यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर की जाएगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 मार्च होगा। फाइनल के मुख्य अतिथि कॉमरेड मुकेश माथुर होंगे।