डीआरएम ने मेड़ता-बीकानेर रेल खंड पर यात्री सुविधाएं जांची
- यात्री सुविधाओं में वृद्धि के निर्देश
- सुरक्षित संचालन व संरक्षा मानकों पर बल
जोधपुर,स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेड़ता-बीकानेर खंड में पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक पांडेय ने अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड़ से अधिकारियों से साथ मेड़ता-बीकानेर खंड का गहन निरीक्षण किया और उपलब्ध यात्री सुविधाएं जांची और उनके उन्नयन और अनुरक्षण के निर्देश दिए।
खंड के प्रमुख नागौर,नोखा व देशनोक रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन प्लेटफॉर्म,यात्री प्रतीक्षालय,रिटायरिंग रूम,बुकिंग काउंटर,पैदल उपरगामी पूल,वाटर बूथ,सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और इनसे जुड़े जरूरी निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर साफ – सफाई को बेहतर बनाने और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा उनके रखरखाव की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पांडेय ने मेड़ता- बीकानेर रेल खंड के रेलवे ट्रैक के स्ट्रेंथ बैलास्ट के समुचित फैलाव समेत मार्ग में पड़ने वाले समपार फाटकों, पुल-पुलिया एवं संरक्षा के मानकों का निरीक्षण भी किया।
वापसी में डीआरएम ने इस रेल खंड का विंडो इंस्पेक्शन किया और ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी जानकारियां लीं।
इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) मनोज गुप्ता,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर विजय चौधरी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(ईस्ट) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सीएंडडब्लू) रवि मीणा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर सुनील कुमार,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा, वरिष्ठ मंडल भंडार प्रबंधक राजेन्द्र सिंह व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन सहित अनेक निरीक्षक थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews