कार से स्टंट करने वाला चालक और साथी गिरफ्तार
मालिक से कार जब्त कर लाई पुलिस
जोधपुर,कार से स्टंट करने वाला चालक और साथी गिरफ्तार।
शहर के देवनगर पुलिस ने एनएस गार्डन के पास पाल रोड पर स्टंट करते हुए तेज गति,लापरवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चला कर स्वयं एवं आमजन के जीवन को खतरे में डालने वाला कार चालक व उसका सहयोगी गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़िएगा – मॉडिफाइड कर आवाज वाले साइलेंसर के 25 चालान बनाए
एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त यातायात कैलाश पारीक के सुपर विजन में देवनगर थानाधिकारी भूटाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। स्टंट वायरल वीडियो के सम्बन्ध जांच की गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों आदि को देखने के बाद कार के मालिक पालड़ी खिंचीयान निवासी जितेंद्र सुथार से गाड़ी को जब्त किया गया। खतरनाक तरीके से स्टंट करने वाले कार चालक पालड़ी खिंचियान निवासी दिनेश सुथार पुत्र भैराराम एवं सहयोगी राजीव गांधी नगर पाल निवासी दिनेश पुत्र बाबूलाल सैन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम में एएसआई भीम सिंह, हैडकांस्टेबल चंदाराम, कांस्टेबल जबराराम,ओमप्रकाश भी शामिल थे।
