dr-sn-medical-college-waved-flag-again

डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज ने फिर से लहराया परचम

टीम सदस्यों का किया स्वागत

जोधपुर, शहर के डॉ एसएन मेडिकल कालेज की टीम ने दिल्ली एम्स में आयोजित फेस्ट ‘पल्स’ में शानदार प्रदर्शन कर जोधपुर लौट आने पर शुक्रवार सुबह टीम सदस्यों का स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज फेस्ट ‘पल्स’ दिल्ली एम्स में 16 से 22 सितंबर को आयोजित किया गया। इस फेस्ट में देशभर की मेडिकल कॉलेजों ने भाग लिया। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज ने हर साल के भाँति इस साल भी अपनी दक्षता व प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया।

कॉलेज टीम मैनेजर डॉ. मनीष परिहार एवं पल्स 2022 एंबेसेडर हर्षद शर्मा के नेतृत्व में पिछले चार साल की तरह वालीबॉल ब्वॉयज में स्वर्ण पदक (कमल चौधरी,रवि प्रधान, राजकुमार यादव,संजय निठारवाल, प्रवीण शर्मा,ऋषभ,रचित,योगेश) वॉलीबॉल गर्ल्स में रजत पदक (पूजा शर्मा,अंजू चारण,शबनम,नीतू, अनुप्रिया,तेचिम्सा गुंजन,रिंकू) एवं वाद्ययंत्र में द्वितीय स्थान प्रत्युश गोयल ने प्राप्त किया।

टीम के सभी प्रतिभागियों का 23 सितंबर को सुबह बड़े हर्षोउल्लास के साथ माला एवं पदक पहनाकर स्वागत किया गया,जिसमे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दिलीप कछवाह, डॉ. जयराम रावतानी एवं स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष यश खंडेलवाल,उपाध्यक्ष राकेश गहलोत,सचिव पंकज कटारिया,स्पोर्ट सेक्रेटरी वीरेंद्र खीचड़, अंजू इत्यादि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews