कांफ्रेंस में भाग लेने यूएसए जाएंगी डॉक्टर रंजना देसाई
जोधपुर,कांफ्रेंस में भाग लेने यूएसए जाएंगी डॉक्टर रंजना देसाई।राजस्थान मेडिकल एलूमिनाई एसोसिएशन आईएनसी (RAJMAAI), यूनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका द्वारा 09 से 12 अगस्त 2024 को मियामी,फ्लोरिडा मे कान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस कान्फ्रेंस का मुख्य उदेश्य समस्त चिकित्सकों के लिये ज्ञान एवं अनुभव को साझा करने,एक दूसरे के चिकित्सकीय कार्यो मे सहयोग करना है।
यह भी पढ़ें – करगिल वॉर के हीरो लांस नायक दीप चन्द की तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ
इस कान्फ्रेस मे भाग लेने के लिए डॉ रंजना देसाई, प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर को आमंत्रित किया गया है। इसमें उनके द्वारा एक लेक्चर प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें वह अपने चिकित्सकीय अनुभव,कार्यशीलता एवं इस चिकित्सा संस्थान मे उपलब्ध संसाधनो,चिकित्सकीय सेवाओं इत्यादि पर अपने विचार साझा करेंगी। इस कान्फ्रेंस मे भाग लेने के लिए डॉ रंजना देसाई आज प्रस्थान करेंगी।