डॉ रंजना देसाई अतिरिक्त प्राचार्य तृतीय,डॉ योगीराज चतुर्थ व डॉ राठौड़ पंचम पद पर क्रमोन्नत
जोधपुर,चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-4) विभाग के उप शासन सचिव अशोक कुमार सोनी ने आदेश जारी कर मेडिकल कॉलेज जोधपुर में वरिष्ठ आचार्य स्त्री एवं प्रसूति रोग व अतिरिक्त प्रधानाचार्य चतुर्थ डॉ.रंजना देसाई को अतिरिक्त प्रधानाचार्य तृतीय,आचार्य पैथोलोजी विभाग व अतिरिक्त प्रधानाचार्य पंचम डॉ.योगी राज जोशी को अतिरिक्त प्रधानाचार्य चतुर्थ के पद से क्रमोन्नत किया है।
आदेशानुसार वरिष्ठ आचार्य, फार्माकोलोजी मेडिकल कॉलेज जोधपुर डॉ.राजकुमार राठौड़ को विभागीय परिपत्र 03.08.2021 के अनुसार 3 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने (जो भी पहले हो) तक अतिरिक्त प्रधानाचार्य पंचम के पद पर नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें- दिसंबर से जोधपुर में डीजल इंजन बंद,इलेक्ट्रिक ही चलेंगे-शेखावत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews