अमेरिका में राजमई के 33 वें कोन्वेशन में डॉ रंजना देसाई का सम्मान

राजमई के पूर्व अध्यक्ष करेंगे पैथोलोजी विभाग के लेब एवं एनाटोमी विभाग का विकास

जोधपुर,अमेरिका में राजमई के 33 वें कोन्वेशन में डॉ रंजना देसाई का सम्मान।अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित 33 वें कोन्वेन्शन ऑफ राजमई के समापन समारोह में राजमई के अध्यक्ष डॉ.भरत गुप्ता ने डॉ.रंजना देसाई, प्रधानाचार्य,डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर को डॉ. सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में अपने छात्र जीवन से लेकर प्रधानाचार्य के पद तक के 46 साल के अनुभव पर व्याख्यान प्रस्तुत करने हेतु आमन्त्रित किया था।
जिसमें राजमई के सदस्यों द्वारा डॉ. देसाई को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ रजना देसाई ने अपने व्याख्यान में कॉलेज को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज बताया व अब तक कॉलेज एवं संलग्न चिकित्सालयों में हुए विस्तार एवं महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें-पिता ने बेटे और पुत्रवधु पर किया चाकू से हमला

इसमें राजमई के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनोद संचेती द्वारा समारोह में मेडिकल कॉलेज के पेथोलोजी विभाग के लेब एवं ऐनाटोमी विभाग के डेमोस्ट्रेशन कक्ष को पूर्ण रूप से वातानुकूल करवाने एवं डॉ देसाई द्वारा उनके व्याख्यान में उल्लेख किए गए उपकरणों को लगवाने की घोषणा की।