डॉ रंगनाथन जयंती मनाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ रंगनाथन जयंती मनाई।पुस्तकालय परिषद जोधपुर द्वारा पिछले 33 वर्ष से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ.एसआर. रंगनाथन की जयंती पुस्तकालय दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई जाती रही है।

इसे भी पढ़ें – धराली का रौद्र संदेश

इस बार रंगनाथन की 133वीं जयंती समारोह का आयोजन कमला नेहरू नगर स्थित एश्वर्या कोलेज ऑफ़ एजुकेशन (ऑटोनोमस),जोधपुर में 11 बजे से 12.30 तक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरएस राठौर ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ऋषि नेपालिया प्राचार्य एश्वर्या कोलेज ऑफ़ एजुकेशन (ऑटोनोमस) जोधपुर थे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया। रंगनाथन को पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुस्तकालय परिषद् के अध्यक्ष डॉ. एसडी व्यास ने डॉ रंगनाथन के जीवन मूल्यों और पुस्तकालय विज्ञानं से संबंधित उनका अमूल्य योगदान को याद रखने को कहा। उनका रंगनाथन से 1967 में दिल्ली में हुए परिचय के संस्मरण सुनाया।

उनकी लिखित स्मरण डॉ एसआर रंगनाथन ए लीडर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस की प्रति सभी आतिथियो को दी। बताया कि रंगनाथन के पुस्तकालय प्रोफेशन में उसका सहयोग अतुल्य रहा तथा वर्गीकरण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। पुस्तकालय विज्ञानं के विभिन्न प्रसिद्द पुस्तकालयाध्यकक्षो के बारे में भी जानकारी दी।

डॉ आरएस राठौर ने पुस्तकालय के पांचो नियनो की विस्तृत जानकारी दी,जिसमे उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में प्रबंध का होना अति आवश्यक है। पाठको का समय बचे, ऐसे नवाचारो को अपनाने पर जोर दिया। वीपी सिंह ने पुस्तकालयो में नवीन पाठ्य सामग्री को विधिवत प्रकिया से अपनाने को कहा, प्रकाशक का चुनाव और आईएसबी एन देखकर पुस्तकें लेने को कहा।

ऐश्वर्या कॉलेज के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड ने डॉ रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष का आज की जरूरत के हिसाब से बदलाब को अपनाने पर ज़ोर दिया।मुख्य अतिथि डॉ ऋषि नेपालिया ने पुस्तकालय विज्ञान मे हो रहे नवाचार के बारे मे बताया एवं श्री वासुदेव जी ने युवा पीढ़ी को पुस्तकालय के प्रति रुझान को प्रेरित किया। इसके साथ ही श्री बालू राम जी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया और श्री बालू रामजी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए