डॉ नवीन पालीवाल को ईमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख का पद

जोधपुर,डॉ नवीन पालीवाल को ईमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख का पद। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के निश्चेतना विभाग के सह आचार्य डॉ नवीन पालीवाल को उनकी मूल विशिष्टता से ईमरजेंसी मेडिसिन विभाग में सह आचार्य नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें – लुटेरी दुल्हन के परिवार की झूटा फसाने की धमकी साढ़े पांच लाख की डिमाण्ड,गहने नगदी लेकर पहले ही चंपत

मेडिकल कॉलेज में ईमरजेंसी मेडिसन विभाग पहली बार बनाया गया है। जिसके प्रमुख का पद डॉ नवीन पालीवाल संभालेंगे।

Related posts: