Doordrishti News Logo

डॉ.कल्ला मेडिसिन डॉ.विकास डेंटल के डीन,मैनेजमेंट के सदस्य होंगे

जोधपुर,डॉ.कल्ला मेडिसिन डॉ. विकास डेंटल के डीन,मैनेजमेंट के सदस्य होंगे। मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.महेंद्र कुमार आसेरी ने डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ.आनंदराज कल्ला को विवि में मेडिसिन फैकल्टी में डीन लगाया है।

इसे भी पढ़ना चाहेंगे आप – रेलवे स्टेशनों पर लिए पानी के सैंपल

डेंटल का डीन डॉ.विकास देव को बनाया है। विवि में बोर्ड का सदस्य ऑर्थोपेडिक विभाग के सीनियर प्रो.डॉ.महेश भाटी व नेत्र विभाग के एचओडी डॉ.अरविंद चौहान को बनाया गया है।कुलपति डॉ.आसेरी ने ये नियुक्ति उन्हें आगामी 1 साल तक के लिए दी हैं।

Related posts: