डॉ चौधरी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष नियुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ चौधरी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष नियुक्त। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य सर्जरी डॉ.गणपतसिंह चौधरी को आगामी दो वर्ष तक के लिए मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोमवार को सर्जरी विभागाध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया है।

इसे भी पढ़ें – तैयारियों को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

डॉ.संपूर्णानन्द आर्युविज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय समूह जोधपुर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा के आज जारी आदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग ग्रुप 1 राजस्थान सरकार के परिपत्र क्रमांक 1 (5) एमई ग्रुप 1 2022 के 21 फरवरी 2023 की अनुपालना में डॉ.गणपतसिंह चौधरी वरिष्ठ आचार्य सर्जरी को 3 मार्च से आगामी दो वर्ष की अवधि तक अथवा स्थानान्तरण/त्यागपत्र/ सेवानिवृति अथवा अन्य आदेश जारी होने तक सर्जरी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ गणपत चौधरी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉ. गणपत सिंह चौधरी के सर्जरी को लेकर विशेष आलेख और व्याख्यान राज्य, राष्ट्रीय एवं अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।