जोधपुर, सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के जालोरी गेट से कॉलटेक्स तक की पीछे वाली रोड जो राजादादी अस्पताल एवं सनसिटी मार्केट होकर निकल रही है उसको चालू कर लूपिंग सिस्टम यातायात की मांग की है। सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि कल डीआरडी हाल में हुई बैठक में जोधपुर में जालोरी गेट से सोजती गेट तक लूपिंग सिस्टम से यातायात शुरू करने का जो प्रेजेंटेशन दिया गया उसमें जोधपुर की सौगात एवं जोधपुर की मांग एलिवेटेड रोड की डीपीआर का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर में पहले भी सभी चौराहे को तोड़कर छोटे किये गये उसके बाद यातायात की समस्या नहीं सुधरने पर वापस चौराहे को बड़ा किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कई प्रयोग यातायात सुधारने के लिए पहले भी किए गए वह सारे प्रयोग फेल हुए हैं, जिससे जोधपुर की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा व्यर्थ गया। उन्होंने बताया कि लूपिंग सिस्टम रोड में विभिन्न बिल्डिंगों को हेरिटेज लुक एवं चौराहे पर हैंडीक्राफ्ट मूर्तियां रखने का प्रस्ताव किया, परंतु जब एलिवेटेड रोड बनेगी तो वे हेरिटेज बिल्डिंग छिप जाएगी एवं चौराहे पर पिलर आएगा तो उन हैंडीक्राफ्ट मूर्ति को वापस हटाना पड़ेगा जिससे पैसों की बर्बादी होगी।
उन्होंने बताया कि जोधपुर में यातायात की समस्या से निजात का एक मात्र एलिवेटेड रोड है। वह कई वर्षों से जोधपुर की मांग भी है। उन्होंने राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों एवं जिला प्रशासन जोधपुर से मांग की है कि वे केंद्र सरकार के अधिकारियों से एलिवेटेड रोड की डीपीआर के संबंध में बातचीत कर उसके बाद ही कोई नया कार्य करें। अध्यक्ष सोनी ने वर्तमान में यातायात समस्या की निजात के लिए जालोरी गेट से कॉलटैक्स तक की रोड के बीच में बने अतिक्रमण को हटाकर एवं सड़क के बीच में आने वाली बिल्डिंग को अधिग्रहण कर रोड को चौड़ा कर चालू करने की मांग की जिससे यातायात सुधरेगा।