पालनपुर खंड पर दोहरीकरण कार्य से तीन जोड़ी रेल सेवाएं होगी प्रभावित

जोधपुर, पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे की तीन जोड़ी रेल सेवाएं शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि पालनपुर-चंडीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा 25 फरवरी को परिवर्तित मार्ग जोधपुर-भीलड़ी- पाटन-मेहसाणा के रास्ते संचालित की जाएगी। रेल सेवा 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर 25 फरवरी को परिवर्तित मार्ग मेहसाणा- पाटन- भीलड़ी के रास्ते जोधपुर तक संचालित होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी रेल सेवा 25 फरवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान कर मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी के रास्ते जोधपुर और गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद रेल सेवा 24 फरवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-भीलड़ी-पाटन-मेहसाणा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेल सेवा 25 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग जोधपुर- भीलड़ी- पाटन- मेहसाणा तथा गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेल सेवा दादर से प्रस्थान कर 25 फरवरी को परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-जोधपुर के रास्ते संचालित की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews