बीजेएस में दुर्गा मंदिर से भेंट पात्र चोरी
जोधपुर,बीजेएस में दुर्गा मंदिर से भेंट पात्र चोरी। शहर के बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से भेंट पात्र को चुरा लिया। भेंट पात्र में हजारों की नगदी बताई गई है। पुलिस अब नकबजन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पति गिरफ्तार
गुलाब नगर बी निवासी प्रदीप वैष्णव पुत्र रमेश कुमार वैष्णव ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रेल की रात्रि के समय बीजेएस कॉलोनी में स्थित दुर्गा माता का मंदिर में लगे भेंटपात्र को अज्ञात नकबजन तोडक़र चुराकर ले गया। भेंट पात्र में हजारों रुपए की नगदी थी।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से नकबजन का पता लगाने में जुटी है।
बाइक चोरी
महामदिर थाने में दी रिपोर्ट में नागौर जिले के खिंवसर थानान्तर्गत कांटिया निवासी रामपाल पुत्र भंवराराम जाट ने पुलिस को बताया कि वह 27 अप्रैल को पावटा बी रोड युको बैंक के पास आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में मोगड़ाकलां निवासी गणपत पटेल पुत्र भलाराम पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews