thieves-stole-computer-set-and-led-from-handicraft-factory

घरेलु नौकर पर 50 हजार रुपए चुराकर ले जाने का आरोप

जोधपुर,घरेलु नौकर पर 50 हजार रुपए चुराकर ले जाने का आरोप। शहर पाल रोड स्थित एक रिसोर्ट के पास में घरेलु नौकर ने वृद्ध मालकिन का फायदा उठाकर अलमारी से 50 हजार रुपयों की चोरी कर ली। पता लगने पर अब महिला के भांजे की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। बोरानाडा पुलिस इसमें जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज

बोरानाडा पुलिस थाने में पाल रोड स्थित कनिष्क रिसोर्ट के पास में रहने वाले धनंजय बारहठ पुत्र भुवनेश बारहठ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी वृद्ध मौसी इंदुबाला का मकान रिसोर्ट के पास में है। गत दिनों घरेलु काम के लिए एक नौकर बालेसर के अशोक मेघवाल को रखा गया था। उसने वृद्ध मौसी का फायदा उठाकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपए चुरा लिए और फरार हो गया। उसका फोन भी बंद आ रहा है। बोरानाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews