पांच माह से फरार डोडापोस्त सप्लायर पकड़ा गया
जोधपुर,पांच माह से फरार डोडा पोस्त सप्लायर पकड़ा गया। फलोदी जिले की मतोड़ा पुलिस ने डोडा- पोस्त सप्लाई करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – परिवार गांव गया चोर 25 लाख के आभूषण व नगदी ले गए
आरोपी से पुलिस मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। 7 जुलाई को लोहावट थानाधिकारी शिव राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कैंपर गाड़ी में परिवहन किए जा रहे तीस किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी सारणों की ढाणियां सातरी थाना लोहावट निवासी हरिराम पुत्र सुखराम सारण बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने डोडा पोस्ट आरोपी दयाकौर निवासी श्यामलाल पुत्र जैकनराम विश्नोई से खरीदा था। उसे अब पकड़ा जा सका है।