चित्तौड़गढ़ से लाए 82 लाख का डोडा-पोस्त पकड़ा

  • एक तस्कर गिरफ्तार
  • स्कॉर्पियो में भरा हुआ था 5.43 क्विवंटल डोडा-पोस्त
  • जिंदा कारतूस भी मिले

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस और एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूणी थाना क्षेत्र में डोडा-पोस्त से भरी हुए एक स्कॉर्पियो को पकड़ा है। उसमें 5 क्विंटल 43 किलो 62 ग्राम डोडा-पोस्त भरा हुआ था जिसकी कीमत करीब 82 लाख रुपए आंकी गई है।

इसके साथ ही गाड़ी में अवैध पिस्टल की खाली मैगजीन व 35 जिन्दा कारतूस व फर्जी नम्बर प्लेटे मिली है। पुलिस ने गाड़ी चालक को पकड़ा है। उसके खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। उसका साथी फरार होने में सफल हो गया। यह डोडा पोस्त चित्तौड़गढ़ से लेकर आए थे और देचू सप्लाई करना था।

थानाधिकारी डॉ.हनवन्तसिंह ने बताया कि सोमवार रात को एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जोधपुर आयुक्तालय व ग्रामीण की सूचना पर खाराबेरा पुरोहितान से लालकी व खाराबेरा भीमावतान की तरफ जाने वाले तिराहे पर नाकाबन्दी की गई थी। नाकाबन्दी के दौरान पाबूपुरा कुम्हारान की तरफ से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रूकने का इशारा किया लेकिन उसका चालक गाड़ी को पाली की तरफ भगा ले गया।

पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान गाड़ी में चालक के पास वाली सीट पर बैठा शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। चालक सीट पर बैठे सरली,पुलिस थाना सदर,जिला बाड़मेर निवासी गोकलाराम पुत्र मोटाराम जाट को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के प्लास्टिक के कुल 27 कट्टे मिले जिसमें 5 क्विंटल 43 किलो 62 ग्राम डोडा-पोस्त भरा हुआ था। इसके साथ ही पिस्टल की खाली मैगजीन व 35 जिन्दा कारतूस और छह फर्जी नंबर प्लेटें मिली।

कैंसर और दुर्लभ रोगों के उपचार की राहें हो सकती हैं आसान

देचू सप्लाई करना था नशे का सामान
पूछताछ में उसने बताया कि स्कॉर्पियो फींच निवासी मनीष पंवार पुत्र हनुमान राम विश्नोई की। उसके साथ जो बैठा था वह जाडन टोल से पहले पाली निवासी भैरू लोहार पुत्र हीरालाल है। उसको मनीष ने डोडा पोस्त लाने के लिए साथ भेजा था।

डोडा पोस्त कपासन जिला चितौडग़ढ से भरकर लाए है और आगे मनीष पंवार के कहे अनुसार देचू में सप्लाई करना था। फरार हुए भैरू लुहार के पास एक पिस्टल भी है। जांच में पता चला कि गोकला राम के खिलाफ बालोतरा,बाड़मेर, जोधपुर में कई मामले दर्ज हो रखे है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026