पश्चिम बंगाल रेजिडेंट मामले में डाक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन
जोधपुर,डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज सोमवार दोपहर 3-4 बजे जोधपुर गायनी एवं आब्सटेट्रिक सोसाइटी जो फेडेरेशन ऑफ गायनी एंड आब्सटेट्रिक सोसायटी इंडिया की एक स्थानीय शाखा है के राष्टव्यामी विरोध के लिए इंडियन मेडिकल एसोसियेशन,रेजिडेन्ट डाक्टर्स व अन्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज प्रांगण में एकत्रित हुए और कोलकत्ता में रेजिडेन्ट डाक्टर के दुष्कर्म व हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें – बस का कांच साफ करते समय पैर फिसलने से चालक की मौत
केन्द्र व राज्य सरकारों व जांच एंजेसियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ जांच को पूर्ण कर पीडित परिवार व परिजनों व लाखों की संख्या में बंगाल के व भारत वर्ष के चिकित्सकों व नागरिकों की मांग पूरी करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में FOGSI जोधपुर की अध्यक्ष डॉ.रिजवाना शाहिन, IMA के अध्यक्ष डॉ.संजय मकवाना, सचिव डॉ.सिद्धार्थ लोढा,कोषाध्यक्ष डॉ.प्रवीण जैन,वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रंजना देसाई,डॉ.इंदिरा भाटी,वरिष्ठ चक्षु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव देसाई व रेजिडेन्ट डाक्टर्स व अन्य चिकित्सकों ने भाग लिया।
JOGOS के सचिव डॉ.बीएस जोधा ने बताया की FOGSI इंडिया में 284 शाखाओं के लगभग 44000 स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य डाक्टर्स ने आज इसी समय विरोध प्रदर्शन किया।