एमडीएम अस्पताल के हॉस्टल से डॉक्टरों का सामान चोरी
जोधपुर,शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इंटर्न की तैयारी कर रहे रेजीडेंट के हॉस्टल रूम से अज्ञात चोर लेपटॉप, मोबाइल एवं नगदी चोरी कर ले गया। शास्त्रीनगर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने बताया कि मूलत:फरीदाबाद उत्तर प्रदेश हाल एमडीएमएच इंटर्न की तैयारी कर रहे डॉक्टर निशांत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि अज्ञात नकबजनों ने हॉस्टल नबर 3 में चार कमरों में सैंधमारी की गई।
ये भी पढ़ें- एएसआई को प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 7 लाख की धोखाधड़ी
जिसमें रूम 120 से 1 एक लेपटॉप, रूम 127 से 1 लेपटॉप और 1 हजार रूपए की नकदी, रूम नबर 204 से एक लेपटॉप और रूम 230 से एक लेपटॉप का चुराकर ले गये। एक ही दिन में एक ही हॉस्टल में चार कमरों में हुई सैंधमारी की सूचना पर डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग की है। पुलिस इसमें गहनता से पड़ताल में जुटी है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने एमडीएमएच हॉस्टल से चोरी करने वाले एक नकबजन को पकड़ा था और जेल भिजवाया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews