ट्रक कार भिंड़त में घायल डॉक्टर ने दम तोड़ा
जोधपुर,पन्द्रह दिन पूर्व वीर दुर्गादास ओवर ब्रिज पर ट्रक कार भिड़ंत में घायल डाक्टर ने इलाज के बीच दम तोड़ दिया। शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि घटना में बाड़मेर जिले के शिव थानान्तर्गत बाटाड़ा झाक मोखाबकलां निवासी विरमाराम पुत्र सादुलराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी।
ये भी पढ़ें- देश-विदेश के जन आस्था का केंद्र उत्तराखंड का कैंची धाम
इसमें बताया कि 28 मई को एमडीएम अस्पताल में कार्यरत उसका भाई डा.सम्पत कार में घर पर जा रहा था। तब वीर दुर्गादास ओवर ब्रीज पर एक ट्रक चालक ने पहले ट्रक को ओवर टेक किया और बाद में अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उसके भाई की कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में घायल उसके भाई ने इलाज के बीच दम तोड़ दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews