झालामंड के बाजार में छाई दिवाली की रौनक
- धनतेरस-दीपावली के लिए रोशन हुए बाजार पारंपरिक बाजार
- 6 दिवसीय दीपोत्सव पर्व के लिए सजा झालामंड मार्केट
- लाइटिंग व आकर्षक रोशनी से नहाया परिसर
जोधपुर,झालामंड के बाजार में छाई दिवाली की रौनक। 6 दिवसीय दीपावली तैयारी सीजन में धनतेरस, दीपावली के लिए शहर के प्रमुख बाजार सहित झालामंड का मुख्य मार्केट सज धज कर तैयार और रोशनी से रोशन हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त
जोधपुर महानगर जोधपुर के अस्थाई होलसेल पटाखा व्यापारी संगठन के अध्यक्ष पुखराज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि झालामंड चौराहा मोती मार्केट तक के झालामंड मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए रौनक देखी जा रही है। बाजार के हर सेक्टर में खरीदारी के लिए दुकानदारों ने अपनी ओर से तैयारी कर ली है।
धनतेरस के अवसर पर विशेष रूप से सोने-चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी, ज्वेलरी,ऑटो,मोबाइल,गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक,सामान, वस्त्र,बर्तन, पटाखा विभिन्न प्रकार की मिठाइयां इत्यादि की खरीदारी पर जोर रहेगा।
6 दिवसीय पर धनतेरस दीपावली को लेकर झालामंड के प्रमुख बाजार में व्यापारी मार्केट की ओर से तैयारी की गई जिसमें दुकानदारों ने अपनी ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर रंग बिरंगी आकर्षक साज साज एवं रोशनी भी की है धनतेरस दीपावली पर खरीदारी के लिए झालामंड चौराहा राजू किराणा,राजू सुपर मॉल गुड़ा रोड, प्रजापति मार्केट,स्टील एवं तांबा काशी के लिए प्रसिद्ध खेतेश्वर स्टील मार्केट,होलसेल पटाखा बालाजी फायरवर्क्स इत्यादि विभिन्न जगहों पर खरीदारी का बुम आएगा। इसके लिए 20 दिन से तैयारी कर रखी है और उनका अंतिम रूप भी दिया।
बाजार में होलसेल किराणा विक्रेता मनीष ने बताया कि बाजार में लक्ष्मी पूजन के लिए काम में ली जाने वाली पूजन सामग्री की विशेष रूप से खरीदी की जा रही है जिसमें पारंपरिक पूजन सामग्री भाई खाता मोर पंख आदि की खरीदारी विशेष रूप से हैं यह खरीदी दीपावली तक चलेगी दीपावली के तैयारी अवसर पर ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक ऑफर एवं गिफ्ट प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे हैं।