Doordrishti News Logo

संभागीय आयुक्त वीसी के माध्यम से 20 को लेंगे बैठक

कायाकल्प कार्यक्रम, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक व वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 की करेंगे समीक्षा

जोधपुर, संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीणा बुधवार 20 जुलाई को दोपहर 2 से 3 बजे तक वीसी के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बैठक लेंगे। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई ने बताया कि बैठक में संभाग के सभी जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज,संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व सीएमएचओ व सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग भाग लेंगे।

इन बिन्दुओं की होगी समीक्षा

वीसी में राजस्थान सरकार की संवेदनशील,पारदर्शिता,जवाबदेही सुशासन देने की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पर्यवेक्षक व मॉनिटरिंग के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता सेवाए प्रदान करने के लिए राज्य में लागू किए जाने वाले काया कल्प कार्यक्रम,राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक व वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 की सफल क्रियान्विति की समीक्षा की जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: