जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संभाग के समस्त जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों व कानून व्यवस्था, बर्ड फलू के संक्रमण की रोकथाम, कोविड -19 वैक्सीनेशन सहित अन्य मुद्दों के संबंध में विडियो कॉम्फ्रेस के द्वारा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सभागीय आयुक्त ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोविड गाईडलाईन की पूर्णतः पालना के साथ तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस पर कोरोना थीम के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाए। बैठक में जिला कलेक्टर जोधपुर डा. इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर पूर्ण तैयारियां कर ली गई, जिसमें कोविड गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित रूप से होगी। कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में अधिकाधिक लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डा. शर्मा ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संभाग के सभी जिलों में क्षतिग्रस्त पोल,लूज वाईरिंग, ग्राउण्ड क्लियरनेन्स को चिन्हित करें तथा जोधपुर संभाग में मिशन मोड पर एक्शन प्लान बनाकर इन्हे दुरस्त कर जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण करें और इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कोविड मैन्जेमेन्ट की तरह कोविड वैक्सीनेशन को पूर्ण सर्तकता के साथ प्रभावी बनाए

संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि संभाग में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य अच्छे तरीके से चल रहा है आगे भी हमें कोविड मैनेजमेन्ट की तरह ही कोविड वैक्सीनेशन अभियान को भी पूर्ण सतर्कता के साथ आयोजित करना है। हमें शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिकाधिक आमजन को जागरूक करना होगा।

जहरीली व अवैध शराब के विरूद्ध करे कारवाई
डा. शर्मा ने कहा कि संभाग में जिन स्थानों पर अवैध शराब का निर्माण होता है। उन्हे चिन्हित कर उचित करवाई करें तथा इन लोगों की उचित मार्ग प्रशस्ति के लिए नवजीवन योजना से जोड़कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाया जाए जिससे यह पथ भ्रमित न हो। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक नवजीत गोगोई ने बताया कि अवैध शराब को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कारवाई कर रही है तथा मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अवैध शराब निर्माण व आवागमन पर पूर्णतया रोक लगाये जाने के लिए सतत कारवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि अवैध परिवहन, अवैध वाहनो, ओवरलोडिंग वाहनो पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर निरन्तर कारवाई की जा रही है।
संभागीय आयुक्त ने बर्ड फलू के संक्रमण के रोकथाम, मुख्यमंत्री सहायता कोष में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, सिलकोसिस प्रकरणों, गैर खातेदारी प्रकरणों, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो, अवैध परिवहन के साथ अवैध वाहनो पर नियंत्रण, बिजली की हाइटेशन्शन लाईनो व लूज वायरिंग, जहरीली एवं अवैध शराब रोकथाम करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, प्रबन्ध निदेशक जोधपुर डिस्कोम अविनाश सिघवी, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा आरटीओ जोधपुर रामनारायण बड़गुर्जर, पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।