मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक में संभागीय आयुक्त ने लिए अनेेक निर्णय

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें तीनों अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व बेहतर बनाने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

तीनों अस्पतालों के लिए यह लिए निर्णय

बैठक में उम्मेद अस्पताल के लिए 30 लाख की लागत से  ऑक्सीजन पाइप लाईन लगाने, 10 लाख की लागत से अस्पताल में विभिन्न वार्डो में फायर सेफ्टी कार्य, व 3 लाख की लागत से उपकरणों व मशीनों के लिए बायोमेडिकल इंजीनियर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में चिकित्सालय के 47.36 लाख के नियमित बजट के अभाव में बकाया लंबित बिलों का भुगतान सोसाइटी द्वारा किए जाने को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में विधायक मनीषा पंवार द्वारा चिकित्सालय में विधायक कोष से एक रोगीवाहन फोर्स के लिए 10 लाख व चिकित्सकीय उपकरणों के लिए 26.82 लाख की राशि स्वीकृत करने व सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास द्वारा विधायक कोष से एक डिलीवरी वाहन के लिए 12.08 लाख की राशि स्वीकृत करने पर उनका आभार व्यक्त किया। संदीप डागा द्वारा वीडियो कोलपोस्कोप उपलब्ध कराने के लिए 3.50 लाख की राशि उपलब्ध कराने पर उनका भी आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में एमजीएच अस्पताल के एजेण्डा अनुसार कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय में पीबी एक्स स्थापना, एमजीएच, कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय में एडीएम स्थापना, लाईफ लाईन फ्लूड स्टोर से प्राप्त राशि सोसाइटी में स्थानान्तरण व सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

बैठक में एमडीएम अस्पताल के लिए 10 लाख की लागत से वार्डो व आॅपरेशन थियेटर के लिए उपकरण व औजार खरीद की स्वीकृति, 25 लाख की राशि से फायर सेेफ्टी, स्मोक डिटेक्टर एवं पैनल लगाने सहित अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, विधायक मनीषा पंवार, प्राचार्य जीएल मीणा व तीनों अस्पतालों के अधीक्षक उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *