संभागीय आयुक्त ने बर्ड फ्लू की रोकथाम व तैयारियों के संबंध में ली बैठक

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने अपने कक्ष में बर्ड फ्लू की रोकथाम व तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉ. चक्रधारी गौतम को निर्देश दिए कि 7 जनवरी तक इसकी एडवाईजरी तैयार करके निकाले, इसमें लोगों को सावधानी रखने को बताना है। दो तीन दिन में इसके संबंध में एक्शन प्लान तैयार कर लेवे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग व वन विभाग समन्वय के साथ इसमें कार्य करे। पशुपालन विभाग बर्डस सैम्पल रिपोर्ट व अन्य जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी प्रतिदिन उपलब्ध कराए व सम्पर्क में रहे। उन्होंने कहा कि जहां पक्षी झुण्ड में बैठते है उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने संभाग में वॉटर बॉडी व वहां पक्षियों के बैठने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रवासी पक्षियों के बारे में भी जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त निदेशक पशुपालन को बर्ड फ्लू से बचाव व रोकथाम के संबंध में संभाग स्तरीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी कौअे मृत मिल रहे है, कबूतरों पर भी नजर रखी जाए। मोर के मरने की भी बात सामने आ रही है। पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। सूचना आते ही उसको उठाने व सैम्पल आदि तुरन्त कराने की कार्यवाही कराए। संभागीय आयुक्त ने बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ जोगेश्वर प्रसाद गर्ग को संभाग के प्रत्येक जिले में पशुपालन विभाग को पीपीटी किट तुरन्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिले के सीएमएचओ से व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मृत पक्षी को उठाने, जलाने के कार्य में पीपीटी किट पहनने व एन 95 मास्क व ग्लब्ज पहनकर कार्य करने की आवश्यकता रहती है। सैम्पल लेब में ही कराये जाए व खुले में पक्षी का पोस्ट मार्टम नहीं किया जाए। संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त निदेशक पशुपालन को संभाग के सभी जिलो में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने व प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कन्ट्रोल रूम में दिन भर कर्मचारी रहे ऐसी व्यवस्था हो। संभागीय आयुक्त ने बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभाग को इस के लिए अन्य उपकरणों व संसाधनों की आवश्यकता हो उसके बारे में प्लान बनाकर बताये। संभागीय आयुक्त ने संभाग में इन दिनों मरे पक्षियों के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने कहा कि किसी भी बर्ड के मरने पर सबसे पहले उसे हटाने का कार्य किया जाए। अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉ चक्रधारी गौतम ने बताया कि जोधपुर में 15 मृत पक्षी मिले जिनमें 7 सैम्पल भोपाल भेजे गये जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट मिल गयी व सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि पाली से रविवार को 17 मृत पक्षियों के सैम्पल भोपाल भेजे है व शनिवार को जैसलमेर से 10 मृत पक्षियों में से 5 के सैम्पल भोपाल भेजे है, जिनकी रिपोर्ट आनी है। उन्होंने बताया कि जालोर, सिरोही व बाड़मेर में ऐसा कोई केस अभी तक सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉ. चक्रधारी गौतम, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, संयुक्त निदेशक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जयपुर से आये संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. जितेन्द्र कालरा, उप निदेशक दलवीरसिंह ढढढा, डीएफओ वन हनुमानाराम, डीएफओ वन्य जीव महेश चौधरी, मेडिकल कॅालेज से डॉ. सुमन भंसाली, डॉ. आरएस परिहार, डॉ. बिठलेश व्यास, एसीएफ कृष्ण कुमार व्यास, डीसीएफ विकास अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts